WB Assistant Teacher Notification Out : सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप सरकारी विद्यालय में 9वीं / 10वीं / 11वीं / 12वीं कक्षा के टीचर बनना चाहते हैं तो आप सभी के लिए 35000 पदों पर शिक्षक बनने का शानदार मौका है। शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने और टीचर बनने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल ही में पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के द्वारा 35000 से ज्यादा सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) के नोटिफिकेशन को जारी किया गया है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 16 जून 2025 से शुरू हो जाएगा और आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन शुरू होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म में पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर भर सकते हैं।
सहायक शिक्षक के लिए कौन कौन कर सकते हैं आवेदन
पश्चिम बंगाल में 9वीं और 10वीं कक्षा में सहायक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी के पास 50% के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए , इसके साथ ही साथ अभ्यर्थी के पास NCTE से मान्यता प्राप्त बेड संस्थान से B.Ed की डिग्री या 4 वर्षी B.A.B.Ed / B.SC. B.ed की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा 11वीं और 12वीं कक्षा में सहायक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी के पास 50% अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और 1 वर्ष का बेड ईयर टीचिंग का डिग्री होनी चाहिए।
40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
पश्चिम बंगाल में सहायक शिक्षक के पोस्ट पर आयोजित की गई भर्ती में 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा सिलेक्शन
पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के द्वारा सहायक शिक्षक के पोस्ट पर आयोजित की गई भर्ती में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पड़े।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
पश्चिम बंगाल सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट “westbengalssc.com ” पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद नोटिफिकेशन क्षेत्र में जाएं और उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। अब ” West Bengal Assistant Teacher Notification Apply Online ” सेलेक्ट करें। पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भर के आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।