1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी , 15 जुलाई से OTP आधारित बुकिंग Rail Ticket Booking New Rules

By: shivmangal

On: Wednesday, June 11, 2025 8:19 PM

Google News
Follow Us

Rail Ticket Booking New Rules : भारतीय रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं , रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। रेलवे ने ऐसा नियम लगाया है कि 1 जुलाई से आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया है तत्काल टिकट बुकिंग के लिए वही 15 जुलाई से ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग के लिए भी ओट से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन दोनों बड़े कदम उठाने के बाद आईआरसीटीसी और ऐप पर आधार वेरिफिकेशन के जरिए ग्राहक टिकट बुक कर पाएंगे।

इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि रेलवे टिकट बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट तक एजेंट को टिकट निकालने की अनुमति नहीं होगी। एजेंटों को बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट बाद ही मिलेगी।

रेलवे टिकट बुकिंग नए नियम , हाइलाइट्स

  • जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य होगा।
  • 15 जुलाई से ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग के लिए ओटीपी सत्यापन जरूरी होगा।
  • आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे।
  • एजेंटों को बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट बाद ही अनुमति मिलेगी।

रेल तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम के अनुसार , एक जुलाई से (IRTCT ) आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन तत्काल टिकटों की बुकिंग केवल आधार से प्रमाणित ( Aadhaar Authorised Users) यूजर्स ही कर सकेंगे।

15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लागू होगे ये नियम

  • आधार आधारित OTP अनिवार्य: आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी अनिवार्य होगा।
  • PRS काउंटर पर भी OTP : रेलवे के आरक्षण काउंटर पीआरएस से तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए भी ओटीपी अनिवार्य होगा।
  • ओटीपी प्रमाणीकरण (OTP Verification) : तत्काल बुकिंग केवल रेलवे के सिस्टम से जेनरेटेड ओटीपी के प्रमाणीकरण के बाद ही किया जा सकेगा , यह ओटीपी आवेदन फॉर्म में दिए गए यात्री के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • एजेंट के लिए ओटीपी जरूरी : अधिकृत एजेंट से टिकट बुक कराने पर भी मोबाइल आधारित ओटीपी अनिवार्य होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Related News

Contract Employee Salary Hike

June 13, 2025

CTET Notification 2025

June 13, 2025

CTET July Exam 2025 Big Update

June 12, 2025

UP Govt Job Notification Update

June 12, 2025

Rojgar Mela 2025

June 12, 2025

Anganwadi Helper and Worker

June 11, 2025

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!